ग्रामीण महिला उद्यमियों को मिलें शहरी प्रोत्साहन
ग्रामीण महिला उद्यमियों को मिलें शहरी प्रोत्साहन देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं के योगदान को नकारा नहीं जा सकता , अब इस दौड़ में ग्रामीण महिलाएं भी पीछे नहीं रहना चाहती हैं। हैंड इन हैंड इंडिया एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान है जो महिलाओं के सशक्तिकरण में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है। राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र में संस्थान ने विगत एक साल से क्रेडिट प्लस , राइज अप और सिडबी प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मुहैया करवाने में सहयोग किया है । संस्थान द्वारा उदयपुर और सिरोही जिले में वर्मी कम्पोस्ट की 50 युनिट स्थापित करवाई गई हैं । युनिट के तहत केंचुए , त्रिपाल , प्रशिक्षण और कंपोस्ट का मूल्यवर्धन कर ग्रामीण महिलाओं को उद्यमशीलता की ओर बढ़ाने में मदद की है । संस्थान ने जुलाई 2021 से 40 किलो केंचुए लगभग आधे टन आकार की प्रति युनिट बनवाकर महिला किसानों की आय में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज करवाई है। इस आकार की 50 युनिट के माध्यम से स्थानीय 1000 महिला किसानों तक लाभ पहुंचाने का सामूहिक प्रयास किया गया है । अब महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट , केंचुए , वर्मी वाश बेचकर अच्छी आय सृजित कर र...