एडवोकेट पीआर सालवी को 26 मई को "राष्ट्रीय मानव गौरव अवॉर्ड 2023" से नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
एडवोकेट पीआर सालवी को 26 मई को "राष्ट्रीय मानव गौरव अवॉर्ड 2023" से नई दिल्ली में होंगे सम्मानित ------------------------------------ अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा 26 मई 2023 "अंतर्राष्ट्रीय मानव बहादुरी सम्मान समारोह" होगा ------------------------ उदयपुर 24 मई । अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद, नई दिल्ली राजस्थान स्टेट चेयरमेन एवं डॉ.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जिला उदयपुर के महासचिव एडवोकेट पीआर सालवी को "लिटिल थिएटर ग्रुप (एलटीजी) ऑडिटोरियम कॉर्परनिकस भवन, मंडी हाउस स्टेशन के पास, नई दिल्ली" में "राष्ट्रीय मानव गौरव अवॉर्ड" से सम्मानित किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय चेयरमेन एवं संस्थापक डॉ. टी.एम.ओंकार ने बताया कि एडवोकेट पीआर सालवी पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से सलूम्बर, सराड़ा से निकलकर राजस्थान राज्य एवं विशेषकर उदयपुर सम्भाग मुख्यालय पर गरीब,शोषित, वंचित,दलित,आदिवासी,पिछड़े वर्ग के हक अधिकार ...