1 मई मजदूर दिवस और मधु लिमए की 100 वीं जयंती पर उदयपुर में हुआ आयोजन?
सत्ता ने भूख को शोषण का हथियार बनाया । 1 मई मजदूर दिवस व समाजवादी नेता मधु लिमए की 100 वी जयंती को समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर मजदूर आंदोलन के समक्ष चुनौतियो विषय एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । समता संवाद पिछले तीन दशक से गैर बराबरी के विरुद्ध जागृति हेतु प्रयासरत रहते हुए जन विमर्श में आम जन के विषयों पर नियमित पाक्षिक संवाद आयोजन करते है। समता संवाद के डॉ भरत सिंह राव ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में मजदूर आंदोलन ओर वर्तमान चुनोतियाँ विषय बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्गिय चेतना के अभाव के चलते मजदूरों में अपने हितों की रक्षा के नाम पर गलत लोगों के जाल में फंसकर अपना शोषण करवाने को मजबूर हैं। उपस्थित सभी वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकारों का चरित्र और सोच मजदूर विरोधी है ।कार्यक्रम मै अर्जुन देथा, सुधिर कटियार, अरुण व्यास, शंकर लाल चौधरी, डॉ फरहत बानू, डॉ सुधा चौधरी,. राम चंद्र सालवी,शेलेंद्र ढड्ढा ने अपने व विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिम्मत सेठ ने की तथा पियूष जोशी ने आभार व्यक्त किया।