संदेश

मई 14, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवांगन -2023 और विशेष कवि सम्मान समारोह

चित्र
युवांगन -2023 और विशेष कवि सम्मान समारोह  राजस्थान का हिंदी लेखन राष्ट्रीय पहचान बनाएं, राजस्थान के हिंदी लेखक देश की मुख्य धारा में आएं - अकादमी अध्यक्ष दुलाराम सहारण ।  "राजस्थान का हिंदी लेखन राष्ट्रीय पहचान बनाएं, राजस्थान के हिंदी लेखक देश की मुख्य धारा में आएं," "मैं काव्यांगन को बधाई देता हूं कि ऐसी संस्थाएं हर शहर में होनी चाहिए" काव्यांगन ऐसा आंगन सदा सजाएं रखें" यह कहना था राजस्थान साहित्य अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष दुलाराम सहारण का। सहारण काव्यागंन साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित युवांगन -2023 और विशेष कवि सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । अकादमी अध्यक्ष ने समारोह में आएं युवा साहित्यकारों से आह्वान किया कि वे राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से जुड़े और उदयपुर में राजस्थान अकादमी है, इससे बड़ा सौभाग्य और क्या होगा!  अकादमी अध्यक्ष ने भविष्य में युवाओं को साहित्यिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए 'लेखक से मिलिए' जैसे नवाचारी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवस...