संदेश

जून 3, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मणिका और अबराम का मिलन

चित्र
मणिका और अबराम मणिका की उम्र रही होगी लगभग 21 साल जब हमने उसे पहली बार देखा था , एक नुक्कड़ नाटक में, तब भी वो एक ऐसा स्ट्रीट प्ले कर रही थी जिसमें उन सब बातों का ज़िक्र था जहां समाज में बंदिशों का बोलबाला बढ़ जाता है। यह किरदार राजस्थान के शेखावाटी प्रदेश में ही एक ऐसी जगह का हैं जो अर्ध रेगिस्तानी हैं मगर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेशभर में यहां से निकलने वाले बच्चों और सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की संख्या प्रदेश के हर एक ज़िले में देखने को मिल जायेगी । ऐसा मुमकिन तभी होता है जब उस ज़िले के अधिकांश सरकारी पद भरे जा चुके हैं। मणिका एक बहुत जागरूक किस्म की लड़की हैं और अपनी प्राथमिक शिक्षा जिला मुख्यालय से ही पूरी करके भारत की राजधानी की ओर प्रस्थान कर लेती हैं । स्कूल के दिनों से ही मणिका का दोस्त है जिसका नाम है अब्राहम। यह क्षेत्र जातिवाद और धर्मभेद के बंटवारे से बहुत आगे निकल चुका है। लोग एक- दूसरे में जाति के नाम पर और धर्म के नाम पर इतना तवज्जो नहीं देते हैं।‌ यहां से हजारों की संख्या में देश की सेनाओं, अर्धसैन्य बलों, पुलिस और सरकार के प्रमुख विभागों में जवान , कर्मचारी ...