भारत बंद के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन ?

 राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, शाखा करौली की तरफ से ओबीसी की जाति आधारित जनगणना आदि राष्ट्रीय मुद्दों पर 30 अप्रैल 2023 को भारत बंद के समर्थन में ADM जिला करौली को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए

राष्ट्रीय मुद्दे ---

1. बीजेपी सरकार द्वारा जानवरों की गिनती करना, मगर जाति आधारित जनगणना और ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न करना ।

2. ईवीएम घोटाले के विरोध में ।

3. निजी क्षेत्रों में एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण/जन संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व लागू किया जाए ।

4. किसानों को एम एस पी गारंटी कानून लागू किया जाए ।

5. एन आर सी/ एन पी आर/सीएए के विरोध में ।

6. पुरानी पेंशन स्कीम लागू किया जाए । 

7. विकास के नाम पर, पर्यावरण संरक्षण के नाम पर एवं जानवरों के संरक्षण के नाम पर आदिवासियों को उ


नके जल, जंगल और जमीन से विस्थापित करने के विरोध में ।

8. लाकडाउन में चुपके से मजदूरों के खिलाफ बनाये गये श्रम कानूनों के विरोध में।

9. रिजर्वेशन इम्पलीमेन्टेशन ऐक्ट बनाया जाये तथा एस सी, एस टी, ओबीसी का बैकलॉग तत्काल प्रभाव से भरा जाए।

10. एससी, एसटी, ओबीसी छात्रों की रोकी गई स्कालरशिप तत्काल प्रभाव से दी जाए तथा फीस बृर्द्धि के अनुपात में स्कालरशिप बढ़ाई जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आने वाली पीढ़ी के लिए ‘हमारी धरोहरों’’ का संरक्षण आवश्यक है।

देश के जाने माने पत्रकार रवीश कुमार की मां का निधन