एडवोकेट पीआर सालवी को 26 मई को "राष्ट्रीय मानव गौरव अवॉर्ड 2023" से नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

एडवोकेट पीआर सालवी को 26 मई को "राष्ट्रीय मानव गौरव अवॉर्ड 2023" से नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
------------------------------------
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा 26 मई 2023 "अंतर्राष्ट्रीय मानव बहादुरी सम्मान समारोह" होगा
------------------------ 
उदयपुर 24 मई । अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद, नई दिल्ली राजस्थान स्टेट चेयरमेन एवं डॉ.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जिला उदयपुर के महासचिव एडवोकेट पीआर सालवी को "लिटिल थिएटर ग्रुप (एलटीजी) ऑडिटोरियम कॉर्परनिकस भवन, मंडी हाउस स्टेशन के पास, नई दिल्ली" में "राष्ट्रीय मानव गौरव अवॉर्ड" से सम्मानित किया जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय चेयरमेन एवं संस्थापक डॉ. टी.एम.ओंकार ने बताया कि एडवोकेट पीआर सालवी पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से सलूम्बर, सराड़ा से निकलकर राजस्थान राज्य एवं विशेषकर उदयपुर सम्भाग मुख्यालय पर गरीब,शोषित, वंचित,दलित,आदिवासी,पिछड़े वर्ग के हक अधिकार के लिए और जुल्म अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष कर मानवाधिकार की रक्षार्थ कार्य कर रहे हैं।
इन्हें सामाजिक क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए पूर्व में राष्ट्रीय,राज्य,जिला स्तर पर सरकारी, गैरसरकारी एवं अन्य दर्जनों सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
 अंतर्राष्ट्रीय चेयरमेन एवं संस्थापक डॉ. टी.एम.ओंकार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद द्वारा भारत एकता के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए काम कर रहा है जिसका दृष्टिकोण विश्व स्तर पर जाति, पंथ, रंग, लिंग, धर्म आदि के किसी भी भेदभाव के बिना लोगों की सेवा करना है।  
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद नई दिल्ली भारत के 29 से अधिक राज्यों में काम कर रही है; विदेशों से भी कुछ ने हमारे साथ काम करने के लिए आईएचआरपीसी को अपना गंतव्य बनाया है।  
डॉ. टी.एम.ओंकार ने बताया कि उक्त समारोह में विश्व के प्रमुख वकील, डॉक्टर, खेल व्यक्ति, वास्तुकला, लेखाकार , विकलांगता, पर्यावरण, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकारिता/संवाददाता,फिल्म उद्योग,, सैनिक, उद्यमी, स्टार्ट अप, गैर-लाभकारी संगठन, स्वास्थ्य सेवा, कलाकार, लेखक, मॉडल, गायक आदि को "राष्ट्रीय मानव गौरव पुरस्कार - 2023" से सम्मानित किया जायेगा।
सालवी को मानवाधिकार एवं सामाजिक उत्थान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए "राष्ट्रीय मानव गौरव अवॉर्ड" दिया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आने वाली पीढ़ी के लिए ‘हमारी धरोहरों’’ का संरक्षण आवश्यक है।

देश के जाने माने पत्रकार रवीश कुमार की मां का निधन

भारत बंद के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन ?